अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
पूर्व विधायक के घर पर बदमाशों ने बोला धावा, तोड़फोड़
हापुड़। शहर की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में पूर्व विधायक गजराज सिंह के आवास पर सोमवार रात बदमाशों ने हमला बोला। बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की और बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में रखा बैग लूट कर ले गए। बदमाशों ने घर के बरामदे में रखे मुढ़े भी इधर उधर फेंके।जानकारी के अनुसार हापुड़ सदर के पूर्व विधायक गजराज सिंह के श्रीनगर स्थित आवास पर सोमवार रात बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। लूट में नाकाम रहनें पर बदमाशों ने गाड़ी के शीशे व अन्य सामान तोड़फोड़ दिया और गाड़ी में रखा बैंग उठा ले गए।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है कि पुलिस को जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और साथ ही पूर्व विधायक गजराज सिंह की सुरक्षा भी बढ़ानी चाहिए। अभिषेक गोयल ने बताया कि कुछ रोज़ पहले उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के भी शीशे रात में चोर उतार कर ले गए थे। उससे पहले पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी की घर के बाहर खड़ी गाड़ी के 2 टायर चोर उतार कर ले गए थे, जो सीसीटीवी में भी कैद हुए थे। लेकिन अबतक उनका कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.