गुरुवार, 24 सितंबर 2020

फेसबुक ने हटाएं चीन के 150 फर्जी खाते

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। फेसबुक ने अमेरिकी चुनाव को लेकर चीन से चलने वाले फर्जी खातों के एक छोटे नेटवर्क को हटा दिया है। इन नेटवर्क से अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों में राजनीतिक गतिविधियों को बाधित करने की कोशिशें की जा रही थीं। चीन से संचालित इन फर्जी खातों का प्राथमिक फोकस दक्षिण-पूर्वी एशिया भी रहा है जिसमें फिलीपींस शामिल है। कहा, इन नेटवर्क से राजनीतिक गतिविधियां बाधित करने की कोशिशें जारी थी। अमेरिकी चुनाव में इन खातों से राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के खिलाफ सामग्री पोस्ट की गईं। हालांकि फेसबुक ने इस नेटवर्क को सीधेतौर पर चीन सरकार के साथ नहीं जोड़ा है। इसमें कहा गया है कि नेटवर्क के पीछे जो लोग शामिल थे उन्होंने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हुए अपनी पहचान और स्थान छिपाने की कोशिश की है।


इससे पहले एफबीआई ने एक चेतावनी देते हुए अमेरिकी चुनाव में विदेशी दखल की कोशिशों पर चिंता जताई थी। उसने कहा था कि साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइटें बनाकर चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हैं।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...