बुधवार, 16 सितंबर 2020

फर्जी सेल टैक्स गिरोह के 4 सदस्य अरेस्ट

भानु प्रताप उपाध्याय 


थाना बाबरी पुलिस द्वारा अवैध वसूली कर रहे फर्जी सेल टैक्स गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


शामली। आपको बता दें कि थाना बाबरी पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम कैंडी से आगे हिण्ड रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर नीली बत्ती लगी यूपी सरकार लिखी एवं एक बोलेरो नंबर UP 12 BD7942 से रोड पर मालवाहक वाहनों ट्रक आदि को चेकिंग के नाम पर रोक कर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिस पर थाना बावरी पुलिस द्वारा तो त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह के 4 सदस्य को अवैध वसूली करते वे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है मौके से इनका एक साथी फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से एक बोलेरो नंबरUP 12BD7942 अवैध रूप से वसूले गए ₹1000 नगद व दो बत्ती लाल व नीली बरामद हुई है। बरामद गी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त गण से पूछताछ में प्राप्त जानकारी हुई है कि उनके द्वारा रात्रि में रोड पर पहुंचकर सेल टैक्स विभाग के अधिकारी कर्मचारी बनकर मालवाहक वाहनों को मौके अनुसार रोका जाता है और बोलेरो में मौजूद उनके एक साथी को सेल टैक्स अधिकारी बताकर रोके गए वाहन के चालक से माल वाहन के कागजात चेकिंग के लिए मांगे जाते हैं और फिर उसमें कमियां बता कर जुर्माने की बात की जाती है। इसी के दौरान इन्हीं के बीच का एक साथी मामले को लेकर रफा-दफा करने की बात करता है और सौदा पटने पर नगदी वसूल कर वाहन को उसके चला को सुपुर्द कर छोड़ दिया जाता है। पकड़े जाने से पूर्व रोके गए ट्रक नंबरHR 58B7548 के चालक से भी चेकिंग में कमियां बता कर जुर्माना माफ कराने के नाम पर ₹10000 की अवैध मांग की गई और चालक द्वारा पैसे ना होने पर केवल ₹1000 रुपए अवैध रूप से वसूल कर छोड़ा गया अभियुक्त गण से पूछताछ कर अन्य कारित घटनाओं की जानकारी एवं इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने अपना नाम अंकित पुंण्डीर पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर थाना थाना भवन जनपद शामली बताया और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली बताया और तीसरे ने मुस्तफा पुत्र जमीन अहमद निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली चौथे ने अपना नाम साजिद पुत्र जाखरअली निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली बताया।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...