अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली पुलिस फेल- पशु चोरों का नहीं कर पाई खुलासा जिसमें बीती रात्रि पशु चोरों ने फिर बोला धावा- नहीं है पशु चोरों को सिंभावली पुलिस का डर
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही पशु चोरों की घटना, जहां पर पुलिस पहले ही फेल हो चुकी है। एक भी खुलासा नहीं करने के कारण पशु चोरों का, घटनाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पशु चोरों की, वहीं पर सिंभावली पुलिस खुलासा करने से बैठिए कोसों दूर पीछे, आखिर क्यों, जहां पर 1 महीने में पशु चोरों के गिरोह क्षेत्र में पूर्ण रूप से जहां चाहे वही से ही पशु चोरी कर दे रहे हैं।घटनाओं को अंजाम, जहां पर गहरा गया किसानों के द्वारा थाने को भी दी गई चेतावनी, मगर सिंभावली पुलिस पर कोई असर नहीं, सिंभावली क्षेत्र में पशु चोरों की बल्ले-बल्ले, जहां पर चोरों ने क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया है, जहां पर माधोपुर रविन्द्र, रिजवान,वैट, सुनील,दरियापुर हरोड़ा से एक -पशु खुलडलिया से , एक पशु वहीं बीती रात्रि पृथ्वी सिंह निवासी फरीदपुर सिंभावली के यहां से जहां पर एक पशु की चोरी करते होगे पशु चोरों ने फिर भी चेतावनी सिंभावली पुलिस को, आखिर क्यों नहीं कर पा रही सिंभावली पुलिस इस मामले का खुलासा जहां पर क्षेत्र की जनता ने है। इस सारे मामले को देखते हुए डर तरह-तरह की चल रही है। क्षेत्र में चर्चाएं, उधर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा और उबाल है, अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्दी कर पाती है इन सारे मामलों का खुलासा या यूं ही पीड़ित करते रहेंगे चक्कर दर-दर के।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.