गुरुवार, 17 सितंबर 2020

परंपरागत ढंग से मनाया गया 634वां उर्स

अम्बेडकर नगर। हज़रत मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी 634वां उर्स 27 मुहर्रम परंपरागत ढंग से मनाया जा रहा है । मौलाना सैय्यद शाह मोहियुददीन अशरफ मोतवल्ली,हकीकी सज्जादानशीन जैसे ही मलंग गेट पर पहुंचे वहां मौजूद मखदूम अशरफ़ इंतेज़ामियां कमेटी व स्थानीय लोगों द्वारा सुगंधित फूलों से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद सज्जादानशीन लहद खाने पहुंचे वहां से खिरके मुबारक पहन कर हुजूर मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ के आस्ताने पर रस में गागर अदा किए तथा हजरत सैयद मखदूम अशरफ के परिसर में मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी।




गौरतलब है कि यह खिरके मुबारक मकदूम पाक अपने जिन्दगी में जेरे तन पहनते थे।जो वहीं प्राचीन वत्र ( खिरके मुबारक) उर्स के दौरान मोतवल्ली,हकीकी सज्जादानशीन पहनते हैं।इस मौके पर सोशल डिस्टेंशिग का पूरा पालन किया गया । जायरीन व श्रद्धालु खिरके मुबारक की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। दुआ खानी के बाद सभी तरफ घुमा कर खिरके मुबारक की जियारत श्रद्धालुओं व जायरीनों को कराई गई।खिरके मुबारक को देख कर जायरीनों व श्रद्धालुओं की आंखें ख़ुशी से नम हो गई।

मौलाना सैय्यद शाह मोहियुद्दीन मोतव्वली हकीकी सज्जादानशीन अशरफ़ साहिबे सज्जादा,ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए , सोशलडिस्टैंसिग का पालन करते हुए उर्स को सादगी के साथ मनाया जा रहा है इसमें सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहीं।

एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक इस दौरान पूरे समय कैंप किये रहे । यह उर्स हिन्दू-मुसलिम एकता का प्रतीक है सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परंपरागत ढंग से सादगी के साथ उर्स मनाया जा रहा है उर्स मे सफाई व प्रकाश व्यवस्था चाक-चौबंद है। इस दौरान मखदूम अशरफ़ इंतेज़ामियां कमेटी के अध्यक्ष सैयद सेराज अशरफ़, उपाध्यक्ष मौलाना आफताब मिशबाही, सचिव डा.मस्जिद सिद्दीक, मुनीर शाह, मीडिया प्रभारी रियाज खान, शहनवाज सिद्दिकी, मोहसिन आदि रहे ।                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...