रविवार, 6 सितंबर 2020

पहलवान को होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा

पहलवान दीपक पुनिया को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया।


नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पुनिया को सेहत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दीपक के अलावा नवीन और कृष्णा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
पुरुष पहलवानों का शिविर हरियाणा के सोनीपत में एक सितम्बर से शुरू हुआ था और ये तीनों पहलवान इस शिविर का हिस्सा थे। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शिविर में पहुंचे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट किया गया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट कर बताया कि दीपक की हालत में अब सुधार हुआ है और वह लक्षणरहित हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। साई ने कहा कि दीपक को घर में क्वारंटाइन में रखने की सलाह को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने मंजूरी दे दी है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...