रविवार, 6 सितंबर 2020

पारा चढ़ने पर डीएम नें लगाई फटकार

बागेश्वर। जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की मासिक बैठक में आधी अधूरी तैयारी से आने पर जिलाधिकारी कर्मचारियों पर भड़क गए। सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देशित करते हुए नाराज डीएम बैठक भी छोड़ चले गए।


शनिवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने व पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए योजनावार समीक्षा की। इसके बाद संबंधित बैंकों से जानकारी ली गई। स्पष्ट जानकारी उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताई। उन्होने संबंधित बैंकर्स को कड़े निर्देश दिए कि बैंकों को जो भी लक्ष्य एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में स्पष्ट आंख्या लेकर बैठक में उपस्थित होना चाहिए था। बैंकर्स आधी-अधूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...