सोमवार, 7 सितंबर 2020

निर्माण निगम के 4 अधिकारी निलंबित

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 200 करोड़ की लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज के निर्माण में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत पर उप्र राजकीय निर्माण निगम के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि एक सेवानिवृत्त लेखाकार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं अधिकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए कृषि फार्म की भूमि को अधिग्रहित कर करीब 200 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की इमारतों के निर्माण के दौरान ही घटिया मटेरियल और घोटालों की खबरें जग जाहिर होने लगी थी अब 14 करोड़ का घोटाला प्रकाश में आया है जिस को संज्ञान में लेते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...