सोमवार, 14 सितंबर 2020

निराश्रित महिला के पक्ष में गोस्वामी समाज

भानु प्रताप उपाध्याय 


विधवा निराश्रित महिला के गॉव से पलायन को लेकर पक्ष में उतरा गोस्वामी समाज
डीएम साहब को दिया ज्ञापन वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का दिया भरोसा का निष्पक्ष होगी जांच।


शामली। स्वामी समाज गढ़ी पुख़्ता नेम डीएम शामली जसमीत सिंह कोर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में गोस्वामी समाज ने कहा ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला थाना गढ़ी पुख़्ता में काजल पुरी पत्नी स्वर्गीय सुशील पुरी नाम की महिला है। उक्त महिला बहुत ही गरीब एवं विधवा बेसहारा है। गांव 17 बीघे जो  200 वर्षो से परिवार जुताई करता आ रहा था। उक्त भूमि को गांव  के कुछ दबंग लोग हड़पना चाहते हैं। तथा आए दिन तंग व परेशान कर रहे हैं। काजल पुरी इन रोज रोज की लड़ाई झगड़े एवं इनकी गंदी हरकतों से काफी मानसिक रूप से परेशान हो गई है। काजल पुरी के पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। जोकि पलायन भी कर चुकी है गोस्वामी समाज ने कुछ दबंग लोग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए डीएम शामली को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन  देने वालों में भाजपा युवा नेता अनुकूल गिरी ,प्रशांत गिरी ,राजू गिरी ,अजय गिरी , सुधीर गिरी, पंकज गिरी,  सतबीर गिरी, भरत गिरी गोस्वामी समाज आदि लोग मौजूद रहे ।वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का  भरोसा दिया वही इस संबंध में  निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करनी का आश्वासन दिया।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...