सोमवार, 7 सितंबर 2020

निजीकरण के विरूद्ध जारी रहा प्रदर्शन

'पूर्वांचल विद्युत' वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण के विरुद्ध जारी रहा विरोध प्रदर्शन
 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन प्रयागराज उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय निर्देशानुसार को वर्क टू रूल का अनुपालन करते हुए भोजनावकाश में भोजन त्याग कर, मुख्य अभियंता (वितरण) प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज के कार्यालय पर लगातार पांच वे दिन, संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण के विरुद्ध संगठन के जनपद अध्यक्ष अनुपम रॉय चौधरी की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। सभा का संचालन विनय चौरसिया द्वारा किया गया। सभा में अखिलेश शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष बी. के. पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख सचिव, अभय नाथ राय, क्षेत्रीय सचिव, संजय पांडेय, जनपद सचिव,अभिषेक दास, हेमंत त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव अजय कुमार शुक्ला, मोनिका श्रीवास्तव, गजाला, गीता, दशरथ कुमार, चन्द्रशेखर, श्रवण कुमार, कमल चंद्र, गुंजन आदि सहित संगठन के आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे , साथ ही जोनल सचिव अभय नाथ राय  ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं निगम प्रबंधन को आगाह किया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा *पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण की कार्यवाही रोकी नहीं जाती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...