सोमवार, 14 सितंबर 2020

निगम ने तैयार की 'मोबाइल हेल्थ डेक्स'

कोरोना की जांच के लिए नगर निगम ने तैयार की कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क, महापौर आशा शर्मा ने दिखाई हरी झंडी।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बढ़ती महामारी कोरोना को देखते हुए महापौर आशा शर्मा के निर्देश पर नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु दो कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क गाडियाँ शहर में चलवाई गई है। जिससे मौके पर ही जांच की जाएगी और संदिग्ध मिलने पर गाड़ी के द्वारा उसे चिकित्सालय तक पहुंचाया जायेगा। यह कार्य गाजियाबाद नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर शुरू किया है। उपरोक्त दोनों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने रवाना किया। यह मोबाइल वेन शहर के मुख्य चौराहो एवं मुख्य बाजारों के बाहर रहेगी और लोगों के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन सेचुरेशन का परीक्षण करेगी, साथ ही RT-PCR एवं एंटीजन टेस्ट की जाएगी और कोरोना मरीज पाए जाने पर अस्पताल तक सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा। महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा अधिकारियों को आदेश दिया गया की संबंधित कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए और जल्द से जल्द शहर में जो भी कोविड-19 पॉजिटिव मिले उसके उपचार हेतु कार्यवाही की जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडे नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...