राणा ओबराय
यदि कोरोना पॉजिटिव आम व्यक्ति का इलाज घर पर रह कर हो सकता है तो बड़े नेता क्यों घर पर नही करवाते हैं इलाज! अब कांग्रेस के एमपी दीपेंद्र हुड्डा भी हुए कोरोना पोजटिव
चंडीगढ। हरियाणा में जैसे-जैसे कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही सरकार नियमों में ढील देती जा रही है! वैसे तो यह वैश्विक महामारी है। पूरे भारत देश के अंदर इसने अपना प्रकोप जारी रखा हुआ है। परंतु हम हरियाणा की बात करते हैं जब कुछ कोरोनावायरस मरीज प्रदेश में देखे जाते थे तो तब प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू/लॉकडाउन जैसी स्थिति को लागू किया हुआ था। परंतु अब जब नित रोज हजारों की संख्या में कोरोनावायरस केस आ रहे हैं तब सरकार ने ढील दी है! यह सब ढील देकर सरकार ने यह साबित किया है कि सरकार स्थिति को संभालने में सक्षम नहीं है! इसलिए ढील दी जा रही है अथवा सरकार कोरोना वायरस से को हल्के में ले रही है! यह समझ से परे की बात है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उनके कार्यालय के अनेक अधिकारी, प्रदेश के अनेक मंत्री तथा अनेकों विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनका इलाज बड़े-बड़े अस्पतालों में हो रहा है। आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र एवं हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। सोशल मीडिया के अनुसार वह भी शायद किसी बड़े अस्पताल में ही अपना इलाज करवाएंगे। मैं सरकार से जानना व आग्रह करना चाहता हु की अगर कोरोना पॉजिटिव आम व्यक्ति का इलाज घर पर रह कर हो सकता है तो फिर आप बडे बडे नेता घर पर रह कर इलाज क्यों नही करवा रहे हैं क्यों जनता और कर्मचारियों के द्वारा दिया गया का लाखो रुपए का टैक्स बर्बाद कर रहे हो?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.