पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की हुई है। लेकिन कुछ नेता चुनाव आयोग के इन दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम दिख रहा हे। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से आया है, जहां पर जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मुकेश राहान अपने संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक रोड शो में पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजद के युवा नेता डॉक्टर मुकेश राहान अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र महनार गए थे। जनसंपर्क और रोड शो के दौरान सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार थी। इसके चलते महनार में बहुत लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने महामारी विज्ञान अधिनियम के आधार पर महामारी विज्ञान अधिनियम के तहत युवा नेता डॉक्टर मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.