बुधवार, 30 सितंबर 2020

मुस्लिम महिलाओं का कुप्रथा से छुटकारा ?

जोधपुर। देश में तीन तलाक का कानून लागू होने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से छुटकारा नहीं पा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। शौहर ने पहले तो अपनी बीबी के सिर के सारे बाल काट दिए, उसके बाद भी मन नहीं भरने पर मारपीट कर घर से बेदखल कर तलाक ले लिया। पीड़िता ने जोधपुर के महिला थाना में अपनी आप बीती बता कर मामला दर्ज करवाया है। महिला थानाधिकारी निशा भटनागर मामले में अनुसंधान कर रही है।जानकारी के अनुसार, जोधपुर के बकरा मंडी इलाके की रहने वाली मेहराज का निकाह नासिर पुत्र रमजान के साथ एक साल पहले हुआ था। तब से लगातार उसके साथ प्रताड़ना होती रही है। वहीं ससुराल पक्ष द्वारा पीड़ित महिला के मंदबुद्धि होने का आरोप लगाने की बात भी सामने आई है। घटना को लेकर पीड़िता मेहराज बताती है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ ज्यादती करने लगा और उसके साथ ससुराल में मारपीट होने लगी। मारपीट की इंतहा उस वक्त हो गई जब मेहराज के बाल काट दिए गए और बाल काटकर उसे पीहर भेज दिया गया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...