कानपुर नगर घाटमपुर के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्त गिरां टोला में शनिवार को एक मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थित में तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बताते चलें कि कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाहगीराबाद गांव निवासी अरूण कुमार तिवारी उर्फ रवि तिवारी 57 पुत्र लक्ष्मीकान्त तिवारी प्रयागराज के कचहरी मालखाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात रहते हुए अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्ता गिरां टोला में पत्नी गीता तिवारी एक पुत्र और दो पुत्रियों के साथ रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार के सुबह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.