बुधवार, 30 सितंबर 2020

मेमन को कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया

लखनऊ। कोतवाली थाना के सामने घटित घटना के मामले में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कांकेर विधायक के पूर्व प्रतिनिधि और कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेमन को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खबर प्रकाशन से नाराज होकर जानलेवा हमला किया था। कांग्रेसियो द्वारा पत्रकारों पर हमले के बाद प्रदेश भर के पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हए कांकेर में धरना प्रदर्शन किया था। हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया में व विभिन्न न्यूज़ चैनलों में वायरल हुआ था। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने सोमवार को ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद मंगलवार को पार्टी से भी निलम्बित कर दिया गया है। लेकिन कांकेर प्रेस क्लब ने इस कार्यवाही को मात्र खानापूर्ति की कार्यवाही करार देते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत वीडियो में नज़र आ रहे तमाम पार्षदों को पार्टी से निलंबित करने की मांग की है। साथ ही आरोपियों के वायरल आडियो में कलेक्टर एसपी के संरक्षण की बात सामने आने के बाद कलेक्टर और एसपी को भी कांकेर से हटाने की मांग की है अन्यथा 2 अक्टूबर को रायपुर में सीएम निवास के घेराव की चेतावनी दी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...