ढाका। बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में एक मस्जिद के छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट होने से एक लड़के सहित 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह घटना फतुल्ला में बैतस सलाह जामे मस्जिद में शुक्रवार की रात हुई थी। कल इस घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की रिपोर्ट थी। शेष 19 लोगों की शनिवार को मौत हुई है।
शेख हसीना बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी संस्थान के समन्वयक डॉ. सामंता लाल सेन ने न्यूज एजेंसी यूनीवार्ता को बताया कि संस्थान में इलाज के दौरान सभी लोगों की मौत हुई है।नारायणगंज में फतुल्लाह पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शफीकुल इस्लाम ने बताया कि विस्फोट इतना जर्बदस्त था कि मस्जित की खिड़कियों के शीशे टूट गए तथा छत के पंखे, तार और बिजली के स्विच बोर्ड जलकर राख हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.