प्रमोद कुमार
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को कुल 536 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई। जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,929 तक जा पहुची है। इनमें 4390 मरीजो का उपचार चल रहा है, तो वही 27,840 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी। इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है। 363 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 154, डोंबिवली पूर्व में 167, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाला में 42 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
वही मास्क ना पहनानेवालो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई का आदेश जारी करने के बाद आज मनपा की तरफ से सख्ती से इसका पालन किया गया और मास्क ना पहनानेवालो पर कार्यवाई कर उनका चालान किया गया। अप्रैल से जारी मुहिम के तहत सभी प्रभाग क्षेत्रो में लोगो पर कार्यवाही करते हुए पाँच लाख का दंड वसूला जा चुका है। दूसरी तरफ मनपा द्वारा मालमत्ता कर भरने की अवधि को अब 30 सितंबर तक कर दिया गया है साथ भी निर्धारित समय पर कर भरने पर 5 प्रतिशत की छूट भी देने की बात कही गयी है, लेकिन निर्धारित समय पर कर ना भरनेवालो से 2 प्रतिशत ब्याज भी लगाने की बात कही गयी है जो ऑनलाइन कर ना भर पाये वे नजदीक के नागरी सुविधा केंद्र में भी जाकर अपनी राशि जमा कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.