मंगलवार, 29 सितंबर 2020

मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे की मौत

केनगर। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बिठनोली पश्चिम पंचायत के  बारह बम्मा लीबरी धार में मछली मारने के दौरान 55 वर्षीय बिल्लू सिंह की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत मछवारा परोरा पंचायत के वार्ड नं0-06 का निवासी था। जो सुबह करीब 6 बजे नदी में जाल लगा रहा था कि तेज प्रवाह होने के कारण मछुवारा पानी मे डूब गया। सूचना मिलने पर केनगर बीडीओ सत्येन्द्र सिंह एवं पुलिस प्रशाषन जुट कर शव को गौताखोर द्वारा निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव परोरा में मातम पसर गया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...