बुधवार, 9 सितंबर 2020

मासूम के साथ छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

अतीश त्रिवेदी


पांच वर्षीय वालिका के साथ छेडखानी के बाद आरोपी गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। जनपद के गोला तहसील के अंतर्गत थाना मैलानी क्षेत्र के एक गांव मे ही कल एक व्यक्ति द्वारा पांच वर्षीय वालिका को बहलाफुसला कर अपने घर ले जाने व छेडखानी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडित वालिका के पिता द्वारा कोतवाली मैलानी मे दी गयी तहरीर मे अबगत कराया गया है कि गांव के ही निवासी मोनू पुत्र राम विलास उनकी नावालिग पुत्री को विल्ली के बच्चे दिखाने का लालच देकर अपने घर ले गया और वहां पर वालिका के साथ छेडखानी की कुछ देर होने पर जव वालिका की मां ने वालिका को घर ले जाना चाहा तो और बच्चो से मिली जानकारी के आधार पर वह सीधे मोनू के पास पहुंच गयी जहां मोनू वालिका के साथ छेडखानी कर रहा था। इसके बाद वालिका के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मैलानी कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला तत्काल अपने साथ पुलिस वल को लेकर मौके पर पहुंचे और पीडिता के पिता द्वारा दी गयी। सूचना के आधार पर तत्काल आरोपी सोनू  को हिरासत मे लेकर वालिका को पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल हेतु जिला हास्पिटल भेज दिया जहां पर मेडिकल कराया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट मे पीडित वालिका के वदन पर न कोई चोट का निशान मिला है न रेप की ही पुष्टि हुयी है।
पीडित वालिका के  पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 278/2020 , ips की धारा 354 व पाक्सो एक्ट की धारा 7 8 छेडखानी व पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोनू को जेल भेज दिया है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...