इंदौर। मूसाखेड़ी चौराहे पर पुलिसकर्मी और निगम दारोगा की बीच हुई जमकर गालीगलौच और तीखी नोंकझोख का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दोनों ने एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की भी की।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी के मास्क न पहनने को लेकर विवाद हुआ था। इसके आम जनता और पुलिस वालों के बीच में जमकर गालीगलौज भी हुई और एक समय तो धक्का मुक्की की स्थिति भी बन गई थी। आजाद नगर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।
पुलिस का कहना है कि जो व्यक्ति पुलिस से भिड़ रहा है, वो इलाके का बदमाश है। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि वो निगम का दारोगा है।
यह बात इसलिए बढ़ गई क्योंकि दारोगा ने पुलिसकर्मी को मास्क पहनने के लिए कहा था। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करने की कोशिश की और अपने-अपने काम पर जाने के लिए कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.