लॉकडाउन में मनमानी पर उतर आए सब्जी व्यापारी, टमाटर 120 तो लौकी 40 रुपए किलो में बेच रहे।
सुप्रिया पांडेय
रायपुर। लॉकडाउन के दौरान राजधानी में टमाटर 120 रुपए रुपए किलो बिक रहा है।केवल टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियां भी दो गुने-तीन गुने दाम पर चिल्हर व्यापारी बेच रहे हैं।हालांकि पहले के मुकाबले थोक में सब्जियां सस्ती हुई हैं।लेकिन लॉकडाउन में मजबूरी की वजह से लोग चिल्हर व्यापारियों से चौगुने दाम पर खरीदने को मजबूर हैं।
सब्जी मंडी अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी बताते हैं। कि पहले के मुकाबले में टमाटर के दाम में कमी आई है। पहले टमाटर 12 सौ रुपए कैरेट था। वह आज 800 रुपए के रेट में बेच रहे हैं। किलो के हिसाब से बात कहें तो थोक में टमाटर 35 से 40 रुपए किलो पड़ रहा है, जिसे चिल्हर में 120 रुपए तक बेचे जाने की शिकायत मिल रही है।दरअसल, कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने का फायदा चिल्हर व्यापारी उठा रहे हैं। केवल टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों को भी थोक कीमत से दुगनी से चौगुनी कीमत पर बेचा जा रहा है।
सब्जी खरीदने पहुंचे कल्पेश लांजेवार कहते है। कि सब्जियां काफी ज्यादा महंगी हैं। सब्जियों के दाम कल और परसों की तुलना में ज्यादा है। ज्यादातर सभी सब्जियां 100 से 120 रुपए के दाम में बेची जा रही है। आज मैंने 800 रुपए की सब्जी खरीदी है। अजय जैन भी कहते हैं। कि आज सब्जियां ज्यादा महंगी है।आज हमने 1400 रुपए की सब्जी खरीदी है।और वो भी बहुत ज्यादा अच्छी क्वालिटी की नहीं है।व्यापारियों के पास बस आज का ही वक्त है। इसलिए वे भी अपनी मनमानी कर रहे हैं।सब्जियों के दाम
चिल्हर – टमाटर 70 से 80, आलू 60, मिर्च 80, भाटा 40, करेला 60, लौकी 40, धनिया 160 से 200, मूंगा 120, प्याज 45 से 50, गाजर 50 से 60, शिमला 60 से 80, लहसुन 150 और खीरा 60 रुपए किलो।
थोक – टमाटर 35, आलू 50, मिर्च 50, भाटा 25, करेला 40, लौकी 16, मूंगा 60, धनिया 100, प्याज 30 से 35, गाजर 20, शिमला 40 लहसुन 120, खीरा 25 रुपए किलो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.