रविवार, 13 सितंबर 2020

लद्दाख तनावः ऊंचाई पर दिख रहा है भारत

बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात हैं। दोनों ओर से तैनाती बढ़ती जा रही है। चीन के देशभर से अपनी सेना को बुलाकर LAC पर लगाने के बाद भारत ने भी ऊंचाई वाले इलाकों पर अपने कैंप लगा दिए जिससे चीनी खेमे में भी खलबली मच गई है। चीनी सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा तेज हो गई है। ओपन इंटेलिजेंस सोर्स detresfa के मुताबिक चीन के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जिनमें भारतीय खेमे की स्थिति भी दिखाई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें चीनी सैटलाइट Gaofen-2 की हैं। इनमें भारतीय कैंप दिखाए जा रहे हैं जो स्पांगुर गैप में ऊंचाई पर बैठे हैं हैं जबकि चीनी कैंप नीचे हैं।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...