शाहजहांपुर में लड़की एवं महिलाओं के साथ अत्याचार चरम सीमा पार।
शाहजहांपुर। जनपद के थाना पुवाया क्षेत्र में रहने वाले शिवांग मिश्रा पर लखनऊ की रहने वाली एक लड़की ने शादी का झांसा देकर लगभग 30 महीने यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए। हमारे संवाददाता को बताया,कि जब पीड़ित लड़की शिवांग से शादी करने को कहती तो शिवांग अपने घर वालों से बात करने के नाम पर कुछ महीनों की मोहलत देने की बात कहकर आज लगभग 30 महीने तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। जब पीड़ित लड़की ने थाना पुवायां पुलिस से शिकायत की तो शिवांग मिश्रा ने अपने पिता की मिलीभगत से रचे गए षड्यंत्र अनुसार पीड़िता को दूसरे लड़के की गोद में बैठाकर उसका एक वीडियो बना लिया। जिसे थाना पुवाया की पुलिस को देकर पुलिस की नजरों में लड़की को चरित्रहीन साबित कर दिया। जिस कारण बस अब पुवायां की पुलिस पीड़िता की मदद नहीं कर रही पीड़ित लड़की का कहना है।शिवांग के घरवाले दूसरी लड़की के साथ शादी करा रहे अगर शिवांग ने पीड़िता को छोड़कर किसी दूसरी लड़की से शादी की तो फिर पीड़िता के पास आत्महत्या करने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं।अब देखना यह है इस खबर को पढ़ने के बाद जनपद के उच्च पुलिस अधिकारी पीड़ित लड़की को न्याय दिलाएंगे या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.