लाखो की गांजा व चरस के साथ तीन गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा व चरस की तस्करी करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्ज़े से 25 कि0ग्रा0 गांजा एवं 600 ग्राम चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर व हुंडई वर्ना कार बरामद।
शामली श्री विनीत के कुशल निर्देश में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा एसटी तिराहा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तथा ओवरलोड वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक कैंटर नंबर PB65 AW 2116 में लदी हुंडई वर्ना कार न0- DL 4CND 3626 में म्यूजिक सिस्टम के अन्दर व पीछे बम्फर के अन्दर बनी खाली जगह में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा व चरस की तस्करी करते हुए तीन अभियुक्तों सलमान पुत्र फैयाज निवासी बसी चुंधिहारी थाना झिंझाना जनपद शामली।
संदीप पुत्र सप्पल निवासी शामली-शामला थाना झिंझाना जनपद शामली।
मनोज पुत्र मांगेलाल निवासी बापू धाम कालोनी थाना सैक्टर-26 , चंडीगढ को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध गांजा व 600 ग्राम चरस बरामद हुई तथा एक अभियुक्त नफीस पुत्र लईक निवासी टांडा थाना छपरौली जनपद बागपत मौके से फरार हो गया
बरामदगी के संबंध में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि अभियुक्तगण बरामद गांजा व चरस को विशाखापट्टनम से लेकर हरियाणा में सप्लाई करने जा रहे थे । तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे ड्रग तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.