अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
भाजपा नेता की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कुख्यात आशु जाट रिमांड पर
हापुड़। भाजपा नेताओं की हत्या कर सनसनी फैलानें वालें कुख्यात आशु जाट को बुद्ववार को धौलाना पुलिस ने रिमांड़ पर लेकर भाजपा नेता की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस बरामद किए। पुलिस को आशु से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल हुई हैं। जानकारी के अनुसार थाना धौलाना क्षेत्र में 2019 में दो भाजपा नेताओं व नोएड़ा में की हत्याओं से सुर्खियों में आए कुख्यात आशु जाट को बुद्ववार को धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षण महावीर सिंह चौहान नै रिमांड़ पर लेकर क्षेत्र में गए।आशु की निशानदेही पर पुलिस ने भाजपा मंडल महामंत्री रहे राकेश शर्मा की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल. व कारतूस बरामद किए। आशु ने पूछताक्ष में पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारी दी,जिसकी पुलिस जांच कर रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में मुम्बई पुलिस ने कुख्यात व ढ़ाई लाख के ईनामी आशु को गिरफ्तार किया था, जिसे हापुड़ पुलिस मुम्बई से हापुड़ लाकर जेल में भेज दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.