बुधवार, 9 सितंबर 2020

क्षेत्रों में लगे राशन कार्ड के ऑनलाइन कैंप

भीमताल/नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों पर नियत रोस्टर के अनुसार विभिन्न विकास खण्डों के न्याय पंचायतों में पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑन-लाईन, वैलिडेशन, ऑथटिकेंशन, त्रुटिसुधार हेतु कैम्प लगाये गये।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने कहा कि पूर्ति निरीक्षकों द्वारा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ जनपद के पहाड़ी विकास खण्डों के 05 न्याय पंचायतों में राशन कार्ड ऑनलाईन, वैलिडेशन, आथटिकेंशन, त्रुटि सुधार शिविर लगायें गये, जिसमें 302 राशन कार्ड ऑनलाईन, वैलिडेशन, आॅथटिकेंशन, त्रुटि सुधार हेतु आवदेन दस्तावेज प्राप्त हुए साथ ही 396 आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ आॅनलाईन लिंक करने हेतु प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धारी के न्याय पंचायत मजयूली में 115 आवदेन, विकास खण्ड बेतालघाट के न्याय पंचायत बेतालघाट में 15 आवदेन, विकास खण्ड ओखलकाण्डा के न्याय पंचायत काला आगर में 65 आवेदन, विकास खण्ड भीमताल के न्याय पंचायत पिनरों में 08 आवदेन तथा विकास खण्ड रामगढ के न्याय पंचायत प्यूड़ा में 99 आवेदन प्राप्त हुये। जहां इन्टर नेट सुविधा प्राप्त थी वहां ऑनलाइन तथा त्रुटि सुधार मौके पर ही किया गया। जहां नेट सुविधा नहीं थी उनके आवेदन का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गांव में जिन पुत्रियों का विवाह हो गया और जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई उनके राशन कार्ड से यूनिट निरस्त अथवा जोडे़ गये।
विभिन्न शिविर में ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, प्रधान शिला लेख देवेन्द्र चन्द्र, अनर्पा रेखा आर्या, मनाघेर राजेन्द्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सस्दय वीरेन्द्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह असवाल, विजय जोशी, राहुल डांगी, दिवाकर लोहनी, जनता, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...