सोमवार, 28 सितंबर 2020

कोतवाली का गहनता से निरीक्षण, दिए निर्देश

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ पहुंचे एडीजी जोन कोतवाली का किया गहनता से वार्षिक निरीक्षण दिये दिशानिर्देश ।


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पहुंचे एडीजी जोन मेरठ किया वार्षिक निरीक्षण। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में एडीजी जोन ने किया कोतवाली का निरीक्षण जहाँ पर उन्होंने ने अभिलेख, बैरक पुलिस कोतवाली में साफ-सफाई और शस्त्र हत्यारों समेत सभी का भृमण किया। एडीजी ने सब इंस्पेक्टरों का भी पिस्टल खोलने और चलाने की परीक्षा ली।एसपी हापुड़ संजीव सुमन,एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार समेत मौके पर मौजूद, एडीजी के आने की सूचना मिलते ही बलात्कार की पीड़ित महिला, एक माह से लापता किशोरी के परिजन समेत फरियादी भी पहुँचे कोतवाली में एडीजी जोन को सुनाने फरियाद, एडीजी जोन मेरठ ने सुनी कोतवाली में फरियादियों की फरियाद कार्रवाई का दिया आश्वासन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...