27 ने कोरोना से जीती जंग,13 नए मिले पॉजिटिव।
बस्ती। सोमवार को एक तरफ 27 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे तो दूसरी तरफ बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी की गई 1830 की जांच रिपोर्ट में 1817 निगेटिव जबकि 13 नए पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3483 हो गई है। अब तक 3066 स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 70 है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि मुसहा के बेलसड़, कंपनीबाग, बस्ती सदर, नकटीदेई बुजुर्ग, देवखर दुबौलिया, खटरुआ केशवपुर, कैनपुरा, हवेलीखास, पिकौरा भट्ट नंदनगर में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिकौरा काजी व उसका वाल्टरगंज में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 347 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि जो मरीज मिले हैं, उन्हें मेडिकल कालेज बस्ती, मुंडेरवा व परशुरामपुर तथा रुधौली में बने कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर होम आइसोलेट में रखा गया है। बताया कि 1031 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अब तक एक लाख 13 हजार 938 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक एक लाख नौ हजार 424 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच एंटीजन टेस्ट किट से टीम द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.