बुधवार, 9 सितंबर 2020

कोरोना के 124 नए संक्रमितः महाराजगंज

महाराजगंज जनपद में आज 124 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले पॉजिटिव l


महाराजगंज। जनपद में आज 124 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले पॉजिटिव l
महाराजगंज 8 सितंबर 2020, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद में 2036 व्यक्तियों की सैंपलिंग में आज 124 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं अब तक 59482 व्यक्तियों की सैंपलिंग किया जा चुका है l
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3687 हो गई है तथा सक्रिय मामले 2758 एवं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 885 है होम आइसोलेशन में 1820 मरीज हैं तथा अब तक 44 संक्रमित मरीजों का उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है l
कोरोना वायरस संक्रमित मरीज में महाराजगंज में 33 फरेंदा में 21 परतावल में 16 सिसवा में 13 बृजमनगंज में 12 नौतनवा में 7 निचलौल में 6 घुघुली में तीन अदर में तीन मिठौरा में तीन एमएएच मे 3 धानी में दो लक्ष्मीपुर में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं l
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाओ में सुझाए गए उपायों को अपनाएं अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट एवं बाहर न जाएं सभी व्यक्ति 2 गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें l           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...