बुधवार, 16 सितंबर 2020

कोरोना का टीका भारत ही तैयार करेगा

दुनिया को कोरोना से राहत के लिए एक अदद टीके की आस हैं, लेकिन अभी यह इसमें कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। बिजनेसमैन बिल गेट्स को भारत से वैक्सीन को लेकर बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को इस महामारी से सिर्फ वैक्सीन ही बचा सकती है।



भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन


दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स बिल गेट्स को भारत के लिए उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि कई कोरोना वैक्सीन अगले साल की पहली तिमाही में अंतिम चरण में होंगे। दुनिया वैक्सीन उत्पादन के लिए भारत की ओर देख रही है। कोरोना वायरस वैक्सीन अगले साल किसी भी समय में आ सकती है। इसका निर्माण भारत में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। दुनिया भारत को विकासशील देशों में से कुछ के लिए देख रही है।



टीका उत्पादन में भारत के सहयोग की आवश्यकता


गेट्स ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक है। हमें कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में भारत के सहयोग की जरूरत है। हम सभी जल्द से जल्द भारत में वैक्सीन चाहते हैं, बस एक बार यह प्रभावी और सुरक्षित होने के लिए जाना जाता है।” उन्होंने कहा कि टीका उत्पादन पर भारत के साथ बातचीत चल रही थी। किसी भी वैक्सीन के बाद एस्ट्राज़ेनेका, ऑक्सफ़ोर्ड, नोवेवेक्स या जॉनसन एंड जॉनसन हो, गेट्स भारत में इसका उत्पादन करने की कोशिश करेंगे।


माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने कहा कि यह विश्व युद्ध की तरह नहीं है, बल्कि उससे भी बड़ा है। भारत यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि दुनिया में सभी को वैक्सीन समान रूप से मिले।


स्वास्थ्य मंत्री को भी उम्मीद


भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस का टीका अगले साल तक पहुंच जाएगा। हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कई टीका परीक्षण चल रहे हैं। फिलहाल हम यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि कौन सा टीका सबसे प्रभावी होगा, लेकिन 2021 की पहली तिमाही तक परिणाम ज्ञात हो जाएंगे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...