शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहींः खालसा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही के प्रधान प्रकाश सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुलवंत सिंह, जसवंत सिंंह व जसवीर पुत्रान हरदीप सिंह और सिमरजीत कौर पत्नी जसवंत सिंह के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त सजा आरोपियों को दिलाए। इस मांग को लेकर श्री गुरुग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह खालसा व शिरोमणी अकाली दल के जिलाध्यक्ष लखविंद्र सिंह गुरुवार सुबह दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब सिख समाज का सम्मान है। इसकी बेअदबी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उक्त आरोपियों ने अपनी रंजिश के चलते श्री गुरु ग्रंंथ साहिब के पेज के पन्न फाड़े, जिससे सिख समाज की भावनाओं की हत्या हुई। इस मामले से अभी सिख माज उभरा नहीं था लेकिन एक बार पुन: ऐसे कुप्रयासों की चेतावनी देना गलत है। बीते दिवस प्रकाश सिंह लखविंद्र सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, रणवीर सिंह के साथ सरदूलगढ़ की तरफ जा रहे थे कि जेसीडी के नजदीक लखविंद्र सिंह की गाड़ी खराब हो गई। इतने में कुलवंत सिंह, जसवंत व जसवीर मौके पर पहुंचे और कहने लगे कि हमने श्री गुरुग्रंथ साहिब के पेज फाड़े, क्या कार्रवाई कर ली। आगे फिर ऐसा करेंगे। इसी के साथ वे गाली गलौच पर उतारु हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर उक्त सभी लोगों को पकड़ कर लखविंद्र सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस व रणबीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पूरे मामले से अवगत करवाया। कुछ समय बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर थाना ले गई, जहां कुलवंत सिंह, जसवंत सिंंह व जसवीर और सिमरजीत कौर के खिलाफ भादंसं की धारा 120बी, 153, 153ए, 295ए व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया। सुखविंद्र सिंह खालसा ने जिला पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने तुरंत इस मामले से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हम उनके आभार है लेकिन हमारी जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में छोड़ा न जाए। आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाए न तो कम से कम उम्र की सजा मुकर्रर अवश्य हो। तभी सिख समाज की भावनाएं शांत होगी अन्यथा सिख समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस मौके पर दसवीं पातशाही गुरुद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह साहुवाला, सुरेंद्र सिंह विर्क रानियां, शेर सिंह प्रबंधक, गुरसेवक सिंह मौजूखेड़ा, सुरजीत सिंह भी मौजूद थे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...