नई दिल्ली। जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की तबीयत बिगड़ गई है। शरद यादव को सांस लेने में परेशानी हो रही है, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं, फिलहाल शरद यादव का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है।
शरद यादव के करीबी जावेद रजा से फर्स्ट बिहार ने उनकी सेहत के बारे में बातचीत की है। जावेद रजा ने बताया है कि शरद यादव की तबीयत या पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है. सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें रविवार को वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया था हालांकि बाद में डॉक्टरों ने बताया कि वह केवल 20 फ़ीसदी ऑक्सीजन ही वेंटिलेटर के जरिए ले रहे थे। 80 फ़ीसदी वाह असामान्य तरीके से ले पा रहे थे। डॉक्टरों ने उनकी सेहत में पहले से सुधार बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.