सोमवार, 14 सितंबर 2020

कन्या-मिथुन, कुंभ के लिए बेहतरीन अवसर

कन्या मकर मिथुन और कुंभ के लिए ये सप्ताह ला रहा बेहतरीन। समयक्षधर्म व्रत त्येाहार देश विदेश मेरा गांव मेरा शहर ।
मेष राशि। सप्ताह के प्रारंभ में ग्रह गोचर की अनुकूलता आपके लिए। सुखद परिणाम दिलाने वाली होगी। व्यवसाय व्यापार में उन्नति के मार्ग प7रशस्त होंगे। नए कारोबार के लिए। आवेदन करना अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना बेहतर रहेगा। शुभ चन्द्र की कर्म भाव पर पूर्ण दृष्टि के प्रभाव स्वरूप सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। उच्चा अफसरों से मधुर संबंध बनेंगे चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहें हों तो अवसर अनुकूल है लाभ उठाएं। सप्ताह के आखिरी में पुरस्कार प्राप्ति के योग। 18 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


वृषभ राशि। अपने स्वभाव पर इस सप्ताह सभी विषम स्थिति को आप सामान्य कर लेंगे। अधिकार तथा ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे ।तो सफलता की संभावना अधिक रहेगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए समय और भी बढिया है।इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करें। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता से संबंधित आवेदन करना चाह रहें हों तो समय अनुकूल। 20 तारीख को अलर्ट रहे।  राशि फलादेश


मिथुन राशि।  यह सप्ताह अप्रत्याशित लाभ से आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। लंबे समय से प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा दिया गया धन भी वापस मिलने के संकेत। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। जमीन जायदाद संबंधी मामलों का भी निपटारा होगा। अपनी वाणी कुशलता पर संयम तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो सभी संकल्प पूर्ण होंगे। सप्ताह के मध्य कुछ पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति बढ़ सकती है इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने न दें। 17 तारीख को अलर्ट रहे। राशि फलादेश


कर्क राशि ।इस सप्ताह आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहा है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरम्भ करना चाहें अथवा। अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो परिणाम अनुकूल रहेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्ति के योग। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं। प्रादुर्भाव के भी योग। सप्ताह के मध्य आपके अपने ही। लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें।गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। 19 तारीख को सावधान रहे। ।राशि फलादेश


यहां पढ़ें।जानें किस राके लोग होते हैं पैसा बचाने में माहिर, आपकी राशि हकौन सी है।


सिंह राशि।इस सप्ताह के प्रारंभ में अधिक भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव करेंगे। लेकिन, सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा। विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अच्छा अवसर है।लाभ उठाएं। सप्ताह के मध्य सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी पद और गरिमा की वृद्धि के योग। विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें। 14 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश


कन्या राशि। यह सप्ताह के प्रारंभ से ही आय के स्रोत बढ़ेंगे। रुका हुआ। धन वापस मिलने के संकेत। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से रुके हुए कार्यों का निपटारा होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहे गुप्त शत्रुओं से बचें। सप्ताह के मध्य यात्राओं की अधिकता रहेगी। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना से बचें। जमीन जायदाद से जुड़े हुए कार्यो का निपटारा होगा। वाहन खरीदने का संकल्प पूर्ण होने के संयोग। 16 तारीख को रहें जरा बचके।  राशि फलादेश।


तुला राशि। आपके लिए यह सप्ताह किसी वरदान से कम नहीं है। आपके द्वारा सभी सोची समझी रणनीति कारगर सिद्ध होंगी। नया कार्य व्यापार आरंभ करना चाह रहें हों।अथवा सरकारों से कार्य निकलवाना चाह रहें हों। तो अवसर अति अनुकूल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें सामान चोरी होने से बचाएं। सप्ताह के अंत में किसी को भी अधिक कर्ज देने से बचें अन्यथा धन हानि की संभावना रहेगी। 19 तारीख को रहें अलर्ट।राशि फलादेश।


वृश्चिक राशि।  ये संपूर्ण सप्ताह आपके लिए सफलता की दृष्टि से उत्तम रहेगा। उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बढ़ेंगे और सम्मान में वृद्धि भी होगी। आपके लिए गए निर्णय की सराहना भी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल तो रहेगा ही दिया हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद। कोर्ट कचहरी के मामलों से भी अच्छे समाचार मिलेंगे। विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। 20 तारीख को रहें जरा बचके। राशि फलादेश।


यहां पढ़ें: बेहतरीन दांपत्य जीवन के लिए चाणक्य।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...