शनिवार, 12 सितंबर 2020

कैब की पिछली सीट पर मिला युवक का शव

 कैब की पिछली सीट पर मिला युवक का खून से लथपथ शव -चाबीवाले को बुलवाकर खुलवाई कार।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहन नगर चैराहे पर शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब एक कैब की पिछली सीट पर खून से लथपथ शव देखा गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मोहन नगर चैराहे पर दिल्ली नंबर स्विफ्ट डिजायर कैब में पीछे की सीट पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। देर रात से कार मोहन नगर चैराहे पर खड़ी रही और गाड़ी में शव पड़ा हुआ था।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और चाबी वाले को बुला कर गाड़ी का दरवाजा खुलवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। एसएचओ साहिबाबाद विष्णु कौशिक ने बताया कि कार लॉक थी। चाबी वाले को बुलवाकर कार खुलवाए गई। कार से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोबाइल व अन्य सामान को लेकर मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...