शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

काशी सर्जिकल सेंटर बना मौत का कारखाना

कल्याणपुर का काशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर अस्पताल बना मौत का कारखाना।
 अमित राजपूत 
कानपुर । कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र में निजी अस्पतालो के डॉक्टरों पर लापरवाहियों के आरोप लग रहे है। आपको बता दे ताजा मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र में काशी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर का है। जहा परिजनों का आरोप है।
कि डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी थी। इस पूरे मामले मे इलाज में पूरी तरह लापरवाही बरती गई। इसके साथ ही तीन दिनों में आईसीयू के नाम पर परिजनों से लाखों रुपये जमा करा लिए फिर भी लापरवाही बरतने से नाराज परिजनों ने हँगामा काटा मौके पर  पहुंची पुलिस ने मामले की लीपापोती में लग गयी। जबकि जिलाधिकारी महोदय ने  इस तरह बिना मानक के चल रहे हॉस्पिटलों पर कार्यवाही कर रहे है। फिर भी मातहत क्यों लापरवाही बरतने में लगे है।
जबकि हादसे के कुछ घंटे पहले ही डीएम के आदेश पर एक अस्पताल को सीएमओ ने सीज भी कराया है । मामला कानपुर देहात के अकबरपुर में रहने वाले मरीज का है।कल्यानपुर में बिना मानक के अस्पताल संचालक दबंगो के दम पर अस्पताल चला रहे है। काशी हॉस्पिटल में  हुई इस घटना को लेकर डीएम आलोक तिवारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान कुछ अराजक तत्व इस तरह की हरकतें कर रहे। जांच कराकर इस हॉस्पिटल पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी अब देखना यह है। कि कार्यवाही होती है ।यह फिर जांच ही होती रहेगी।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...