किसानों के सम्मान में कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ वर्तमान सरकार का विरोध किया।
सोनभद्र। सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस जिला महासचिव बद्री सिंह गौड़ एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सेतराम केशरी (वि०वि०) के नेतृत्व में ब्लाक चोपन के न्याय पंचायत जूगैल के करइली डाड़ में किसान बिल के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित युवा कल्याण समिति के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के साथ किसानों के सम्मान में वर्तमान सरकार का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। जहां श्री बद्री सिंह ने कहा कि आयेदिन आदिवासियों एवं किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिसके कारण हम सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं। वही श्री सेतराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों असहायों आदिवासियों एवं किसानों की लड़ाई वर्तमान की भ्रष्ट सरकार से लड़ रही है। और उनका हक दिलाकर रहेगी एवं जनता के बीच रहकर भ्रष्ट सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता संतोष सिंह नेताम, संदीप नारायण गुप्ता ,विजय कुमार यादव, कमलेश गुप्ता, विजया गोड़, भागीरथी , बिंदु गोड़ एवं अन्य कांग्रेस जनों सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.