काला सागर में विदेशी सैन्य जहाजों की उपस्थिति बढ़ी: रूस
मास्को। रूस ने दावा किया है कि काला सागर में हाल के समय में क्षेत्र के बाहर के देशों के सैन्य जहाजों की उपस्थिति बढ़ गई है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रूस के रोसिया एक टेलीविजन चैनल से कहा, “हमारे सैन्य जहाजों की उपस्थिति नियमित रूप से यहां नहीं होती लेकिन क्षेत्र के बाहर के देशों के जहाजी बेड़ों की उपस्थति होती है और नियमित तौर पर होती है।”
उन्होंने कहा, “रूसी सेना आम तौर पर काला सागर में विदेशी सैन्य जहाजों के प्रवेश पर नजर रखता है और कई विदेशी मीडिया इसे गलत रूप से पेश करती है। रूसी नौसेना यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करती है कि देश को किसी तरह का कोई खतरा न हो।”
हाल के समय में काला सागर में तुर्की की ड्रिलिंग गतिविधियों के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। पिछले सप्ताह तुर्की ने काला सागर में प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार की खोज की और कहा कि क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन की खोज करना उसका संप्रभु अधिकार था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.