नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने 598 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह कंपनी का हर दिन 2 जीबी डेटा वाला प्लान है। इसमें ग्राहकों को 56 दिन के लिए डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप का भी फायदा उठा सकते हैं।
क्या है Jio का ₹598 वाला प्लान
कंपनी ने इसे नया क्रिकेट प्लान नाम दिया है। 598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। कॉलिंग की बात करें तो इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है, इस तरह यूजर्स कुल 112 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकते हैं।
प्लान में एक साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी की मेंबरशिप मिलती है, जिसकी कीमत 399 रुपये है। IPL 2020 नजदीक है, ऐसे में जियो का यह प्लान कई यूजर्स का आकर्षित कर सकता है। 598 रुपये के नए प्लान के साथ अब कंपनी के ऐसे कुल चार प्लान (401 रुपये, 598 रुपये, 777 रुपये और 2,599 रुपये) हो गए हैं जिनमें Disney+ Hotstar VIP मेंबरशिप दी जा रही है।
777 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 2000 नॉन-जियो मिनट्स और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं।
2599 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 2000 नॉन-जियो मिनट्स और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.