भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। ज़िले में कोरोना का प्रकोप तेजी से जारी है,आज जिला चिकित्सालय में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसके बाद जिला चिकित्सालय को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है,वहां सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है, मंगलवार को 79 पॉजिटिव केस मिले हैं। ज़िले में अब कुल संख्या 1814 हो गई है। 47 मरीज ठीक हो गए हैं और ऐसे में सक्रिय केस 429 हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज ज़िले में 79 केस मिले है ,इसके अलावा 47 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, अब जनपद में 429 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले संक्रमितों में पंसारियान मोहल्ला निवासी तीन, सीएचसी शामली से एक, पीएचसी पंसारियान से एक, रूई मिल मोहल्ला निवासी चार, कमला कॉलोनी निवासी पांच, दयानंदनगर निवासी तीन, रेलपार निवासी तीन, शुगर मिल कॉलोनी निवासी एक, शामली चीनी मिल से चार, हाजीपुरा निवासी दो, रामशाला निवासी चार, रेशमी कटहरा निवासी दो, धीमानपुरा, बुढ़ाना रोड, मोहल्ला नंदू प्रसाद, सती मंदिर क्षेत्र, निवासी एक-एक संक्रमित मिले हैं। रेलपार स्थित एक नर्सिंग होम से चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.