रविवार, 6 सितंबर 2020

जनपद में एसबीआई मैनेजर को मारी गोली

भागलपुर। जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अपराधियों ने SBI के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। SBI मैनेजर के बरौनी रिफायनरी CAMPUS स्थित SBI की शाखा में पोस्टेड थे।

ये घटना का मामला भागलपुर जिले के बिहपुर में शनिवार की देर रात बगडी rail ओवर ब्रिज के समीप घटी। सुबह में लोगों ने उनका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। बैंक मैनेजर madhepura के रहने वाले थे।

SBI मैनेजर, वे प्राय: हर शनिवार को भागलपुर आ जाते थे। भागलपुर में उनका परिवार भाड़े के मकान में रहता है। उनके पिता madhepura कोर्ट में वकील हैं। सूचना मिलने पर परिवार के लोग अभी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। police मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...