भानु प्रताप उपाध्याय
कमजोर वर्गों को अपने हकों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान अरविंद झंझोट!
शामली। भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति (रजि.) के केंद्रीय मुख्यालय पर एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने की संचालन नंदू प्रसाद बाल्मीकि ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरविंद झंझोट ने संगठन को मजबूत करने के लिए कहा और गरीब कमजोर वर्गो को अपने हकों के प्रति जन समाज को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। झंझोट ने कहा कि आज शहरी क्षेत्र की गरीब वर्ग की बस्तियों में विकास कार्य नहीं हो रहा है। सरकार की योजनाओं को लाभ भी गरीब वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है और बेरोजगार लोगों को ऋण भी नहीं मिल पा रहे हैं। बैंक ऋण गरीब वर्ग के लोगों के ऋण स्वीकृत नहीं करते हैं गरीब वर्ग के लोगों की ऋण फाइलें की कई माह तक बैंकों में पड़ी रहती है जिन्हें बैंक के अधिकारी उन फाइलों को स्वीकृत ना करके भेज देते हैं आज बेरोजगार युवा वर्ग बेरोजगारी से अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान है जिन्हें ना तो रोजगार मिल पा रहा है और ना ही उन्हें बैंकों से ऋण मिल पा रहा है झंझोट ने सरकार से इस समस्या पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया है!
कुमारी काजल बाल्मीकि प्रदेश प्रभारी समिति ने कहा कि महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और और नारी प्रथम शक्ति है जिसका सम्मान करना प्रथम अधिकार है। नारी के सम्मान में उनके हकों के अधिकारों के लिए प्रयास किया जाएगा और संगठन में महिलाओं को शामिल किया जाएगा और संगठन को भी मजबूत किया जाएगा!
बैठक में कविता देवी बबीता देवी रेखा पाल कुसुम प्रजापति राजेश देवी कुमारी रितिका रितिक झंझोट मुकेश कुमार नंदू प्रसाद बाल्मीकि शामिल रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.