अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मोदीनगर निवाड़ी धोलड़ी मार्ग पर नगर पंचायत निवाड़ी में करीब 150 साल पुराना नहर के जर्जर पुल को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, इस जर्जर पुल पर आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं,इस जर्जर पुल से करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों का आने जाने का रास्ता है यह मार्ग मोदीनगर से हरियाणा जाता है इस जर्जर पुल से निवाड़ी,पुठरी, सुहाना भनेड़ा,पतला,खिदोडा,महम्दपुर,कुसैडी,पैगा,नगलाआक्खु, नांगल,धोलडी आदि करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों का आने जाने का रास्ता है।इस पुल की दोनों साइडों की दीवार सड़क ऊंची होने से दीवार नीची पड़ गई है। जिससे कि दुर्घटना होते दीवार नीची होने के कारण नहर में गिरकर कितने आदमीयों की मौत हो चुकी है।इसको लेकर क्षेत्र वासियों में बड़ा रोष है।कितनी बार मा0उपजिलाधिकारी जी व मा0 जिलाधिकारी महोदय जी को भी क्षेत्त वासियों ने लिखित में सिकायत करने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जल्द से जल्द इस जर्जर पुल को न ठीक कराया गया तो विभिन्न पार्टियों के नेता विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी क्षेत्र के किसान मजदूर व व्यापारी भाकियू के बैनर तले मोदीनगर तहसील में दिया जायेगा धरना।प्रर्दशन करने में भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी, डायरैक्टर विरेन्द्र त्यागी,सौर्य त्यागी पूर्व चेयरमैन कोपरेटिव सोसायटी, पूर्व सभासद अवनीश कुमार,मदन फौजी,मंगु केवट, अरविंद त्यागी, सुभाष चन्द्र, पप्पू फौजी अतुल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.