शनिवार, 5 सितंबर 2020

'जल प्रदूषण' के मुद्दे से भटक गई सरकार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
किया जागरूक दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक


दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक !


हापुड़। पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ओळख ने आज वाटर बोर्न डिजीज व डेंगू के बारे में जागरूक किया, पानी के सेवन से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया। दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार आदि रोग हो सकते हैं। गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होने कहा कि पीने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। तालाब के किनारे लगे हैं। डपंपों से पानी न पिएं। पीने वाले पानी को हमेशा ढककर रखें। बरसात के दिनों में पानी को उबाल कर पिएं। समय-समय पर कुओं में दवाई डालते रहें। वहीं कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। बाजार से खुले में बिकने वाले चीजों को सेवन न करें। उन्होने कहा कि पानी की टंकियों में ढक्कन को लगाकर रखें। वहीं घर में पड़े कूलरों का पानी सप्ताह में कम से कम एक बार चेंज करें। छत पर टायर या टूटे हुए गमले न रखें जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा हो। उन्होने बताया कि मच्छर से बचने के लिए क्रीम यां रैपलेंट का प्रयोग करें। अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...