सिकंदराबाद में जैन मंदिर में अष्टधातु की मूर्ति और चांदी के छत्र चोरी।
केपी खोकरान
बुलंदशहर। सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला केसरीवाडा स्थित श्री जैन श्वेतांबर मंदिर में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये कीमत की अष्टधातु की मूर्तियां,चांदी के छत्र और दानपात्र में से नगदी चोरी कर ली। मंदिर में चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अफसर जांच के लिए मौके पर पहुंचे। नगर के मोहल्ला केसरीबाड़ा में श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर स्थित है। बुधवार की सुबह पुजारी मंदिर को खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र समेत अन्य कीमती सामान गायब था। पुजारी चंदन कुमार झा ने मामले की सूचना मंदिर के ट्रस्टी को दी। बताया जाता है। कि चोर मंदिर में छत के रास्ते जंगला को तोड़कर घुसे। घटना को लेकर जैन समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। सीओ नम्रता श्रीवास्तव, कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की बारीकी से जांच की। पुलिस ने चोरी के सामान की बाबत लोगों से पूछताछ की। सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.