शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 98 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 41 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु के आंकड़ा में तीन का इजाफा हुआ है। शिमला जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। मौत का कुल आंकड़ा 57 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कांगड़ा व हमीरपुर में 20-20, ऊना में 13, सिरमौर में 11, मंडी, शिमला व सोलन में सात-सात, बिलासपुर में 6, कुल्लू में पांच व चंबा में दो मामले सामने आए हैं। वहीं, सिरमौर के 20, बिलासपुर, चंबा व हमीरपुर के सात-सात कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 7758 पहुंच गया है। अभी 2288 एक्टिव केस हैं। अब तक 5404 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं।
सिरमौर में कोरोना की रफ्तार जारी, 11 नए मामले मिले
सिरमौर में कोरोना का कहर जमकर बरप रहा है। मंगलवार को 11 नए मामले सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 181 सैंपल, जिसमें 153 नए और 28 फॉलोअप सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 36 नए और 20 फॉलोअप सैंपल नेगेटिव मिले हैं। जबकि 11 नए और 6 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 106 नए और 2 फॉलोअप सैंपल की जांच जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिव 11 मामलों में 6 मामले नाहन से संबंध रखते हैं, जबकि 3 पांवटा साहिब और एक-एक मामला शिलाई और पच्छाद से संबंधित है। नाहन क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी से 39 वर्षीय पुरुष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 38 वर्षीय पुरुष, नाहन के चकरेड़ा से 34 वर्षीय पुरुष, बिरोजा फैक्ट्री नाहन से 30 वर्षीय महिला, जमटा से 64 वर्षीय महिला और रानी का बाग नाहन से 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा पांवटा साहिब के कोलर से 28 वर्षीय पुरुष, मालवा कॉटेज पांवटा साहिब से 48 वर्षीय पुरुष और पांवटा साहिब 36 वर्षीय, शिलाई के कमरऊ से 35 वर्षीय पुरुष और पच्छाद के सराहां से 39 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. केके पराशर ने नए मिले 11 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 20 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं।
ऊना में बैंक और स्वास्थ्य कर्मी सहित 13 पॉजिटिव
ऊना से सोमवार को कोविड जांच के लिए भेजे गए 100 सैंपल में 13 पॉजिटिव, 87 नेगेटिव हैं। वहीं 09 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल भेजे गए थे जिसमें से एक पॉजिटिव, 07 नेगेटिव और एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है। उपमंडल हरोली की 25 वर्षीय महिला पत्रकार संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाई गई है। वहीं कोरोना काल में सेवाएं देने वाली एक 32 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाई गई है। उपमंडल अंब के अंदौरा की दिल्ली से लौटी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। गगरेट उपमंडल के कलोह का 38 वर्षीय युवक संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है।
ऊना उपमंडल के खानपुर की 25 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव हुई है। यह एचडीएफसी बैंक की कर्मी है। संक्रमित के संपर्क में आने के चलते इसका सैंपल हुआ था। वहीं संतोषगढ़ की 43 वर्षीय महिला और उसका 16 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनके परिवार का सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उपमंडल बंगाणा के थानाकलां का 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है।
वहीं बंगाणा उपमंडल के ही प्रोइयां का 38 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद कोविड 19 पॉजिटिव हुआ है। ऊना (Una) उपमंडल के रक्कड़ कॉलोनी की ग्रीन एवेन्यू में रहने वाली बीडीओ कार्यालय अंब में तैनात 47 वर्षीय महिला कर्मी और उसकी 62 वर्षीय ननद भी संक्रमित हुई है, यह संक्रमित के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुई है। वहीं नगर परिषद ऊना में तैनात 53 वर्षीय कर्मी और उसकी 49 वर्षीय पत्नी पॉजिटिव हुई है, यह ऊना शहर के ही गोपाल नगर के रहने वाले हैं। यह भी संक्रमित के संपर्क में आए थे। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 637 हो गई है, जिसमें से 408 रिकवर और 224 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच संक्रमितों की मृत्य हो चुकी है। वहीं जिला में माइग्रेटेड इस के भी तीन नए मामले आए है, जिसमें पहला मामला ऊना उपमंडल के जखेड़ा का है जिसमें 28 वर्षीय युवक की नंगल पंजाब में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरा माइग्रेटेड इन ऊना उपमंडल के संतोषगढ़ का 75 वर्षीय बुजुर्ग है। इसकी भी नंगल में रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है। वहीं तीसरा पीजीआई से उपचार करवाकर लौटा 54 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है। पीजीआई में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीजीआई और नंगल से तीनों की रिपोर्ट आने के समय यह अपने अपने घरों पर ही थे। माइग्रेटेड इन के तीन मामले आने के बाद जिला में माइग्रेटेड इन की संख्या 25 हो गई है, जिसमें से 19 रिकवर और 06 एक्टिव केस हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.