बुधवार, 23 सितंबर 2020

हथियार बनाने की मशीन, गोली बरामद की

विहान सिंह राजपूत



भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व त्योहारों को लेकर भागलपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। विशेष अभियान के तहत विगत कुछ दिनों में भागलपुर पुलिस को कई सफलताएं मिली है। मंगलवार को भी इसी अभियान के तहत पूर्व में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम में भागलपुर एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के चकदरिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही है, इसके बाद एसएसपी ने डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। इस दौरान टीम ने एक नहीं बल्कि अवैध रूप से चलाये जा रहे दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, हथियार और जिंदा गोली सहित अवैध हथियार बनाने वाले मशीन और उपकरणों को भी बरामद किया है साथ ही मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। बरामदगी के बाद अब पुलिस सूचना संकलन कर रही है कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री में बनाये जा रहे हथियारों को कहां और किन लोगों को सप्लाइ किया जाता था।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...