दिल्ली में दो खूंखार आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ आज बड़ी सफलता उस वक्त लगी जब उसने एक मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जानकारी के आधार पर उसने दो संदिग्धों का पीछा किया। जिसमें आतंकवादियों ने पुलिस पर फायर ख़ोल दिया और जिसके बाद मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस ने भूपेंदर ऊर्फ दिलावर सिंह निवासी लुधियाना और कुलवंत सिंह निवासी लुधियाना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
इन आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इनके पास से छह पिस्टल और 40 गोलियां भी बरामद हुई हैं। यह दोनों पंजाब में कई मामलों में वांटेड चल रहे हैं। माना जा रहा है कि राजधानी में कोई बड़ी वारदात करने के मकसद से ये आतंकवादी आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.