राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना मामलों की गिनती देखते ही बन रही है।अगर बात हरियाणा और पंजाब की करें तो यहां भी कोरोना का खूब आतंक दिख रहा है।
हरियाणा में बीते दिन यानि 16 सितंबर को आये कोरोना केसों पर नजर डालें तो 2,694 नए COVID19 मामले सामने आये हैं और 19 मौतें दर्ज की गईं हैं। जहां इसप्रकार से राज्य में कोरोना से पीड़ित हो चुके लोगों की संख्या 1,01,316 हो गई है।हालांकि, अच्छी बात यह है कि 78,937 लोग इस बीमारी से उभर चुके हैं और बुरी बात यह है कि 1,045 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।इस लिहाज से राज्य में 21,334 ही सक्रिय मामले हैं।बात पंजाब की करें तो यहां बीते दिन यानि 16 सितंबर को 2,717 नए COVID19 मामले और 78 मौतें दर्ज की गईं हैं।इस तरह से राज्य में कोरोना के कुल मामले वैसे तो 87,184 हो गए हैं मगर 63,570 लोगों के रिकवर होने और 2,592 मौतें हो जाने के बाद 21,022 ही सक्रिय मामले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.