बुधवार, 9 सितंबर 2020

हाथी ने पटक-पटक कर मारा डाला युवक

रामनगर/ नैनीताल। यहां वन्यजीवों के हमले की घटनाएं आये दिन बढ़ती ही जा रही हैं। लोग गुलदार के हमलों से पहले ही भयभीत हैं और अब हाथियों ने क्षेत्र में कई जगह तांडव मचा रखा है। रामनगर के मालधन गांव में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे कुचलकर मार डाला। आज सुबह उसका शव खेत के किनारे पड़ा मिला। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली गई।
बताया जा रहा है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत तुमड़िया डैम द्वितीय मेें हिम्मत सिंह का जंगल से लगा हुआ खेत है। सोमवार रात मेें वह खेत से घर वापस लौट रहा था। इस बीच अचानक रात में जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी के कुचलने से उसकी मौत हो गई। घर न पहुंचने पर परिजन द्वारा उसकी तलाश भी की गई, लेकिन रात को उसका पता नहीं चल सका। आज मंगलवार सुबह उसका शव तलाशी के दौरान खेत के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना पर वन विभाग के एसडीओ शिशुपाल रावत भी मौके पर पहुुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया गया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...